Delhi News : देश के पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी किए जाने से संबंधित कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज एक मामले में कांग्रेस नेता एवं सांसद कार्ति चिदंबरम को बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी से 30 मई तक अंतरिम राहत दे दी।
वीजा घोटाला: पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत
वीजा घोटाला: पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत Visa scam: Interim relief from arrest to Karti Chidambaram, son of former Home Minister P. Chidambaram
ADVERTISEMENT
26 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर निदेशालय को नोटिस भी जारी किया। प्रवर्तन निदेशालय ने 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी किए जाने से संबंधित कथित घोटाले में कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ हाल ही में धन शोधन का मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
यह कथित घोटाला उस समय हुआ, जब कार्ति के पिता पी चिदंबरम गृह मंत्री थे। संघीय एजेंसी ने इसी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हालिया प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अपना मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT