WebSeries Trial By Fire : उपहार अग्निकांड को लेकर बनी वेबसीरीज 'ट्रायल बाई फायर' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया है। उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल ने इस सीरीज पर रोक लगाने की मांग की थी। ये वेबसीरीज कल शुक्रवार 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिलक्स (NetFlix) पर रिलीज हो रही है।
Uphaar Fire Tragedy : दिल्ली HC ने वेबसीरीज Trial By Fire पर रोक लगाने से किया इनकार, बताई ये वजह
Uphaar Fire Tragedy: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उपहार सिनेमा मालिक सुशील अंसल की याचिका को खारिज किया. (Rejects Sushil Ansal’s Plea Stay On Netflix Series ‘Trial By Fire’)
ADVERTISEMENT
12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
उपहार सिनेमा त्रासदी पर बनी वेबसीरीज की 13 जनवरी को रिलीज पर उपहार के मालिक और इस मामले में सजायाफ्ता सुशील अंसल ने दिल्ली हाईकोर्ट से रोक लगाने की मांग की थी। उपहार सिनेमा हादसे पर आधारित नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका सुशील अंसल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा।
ADVERTISEMENT
Netflix Series ‘Trial By Fire’ : सुशील अंसल की दलील है कि इस सीरीज में सिनेमा मालिक के किरदार को बहुत घटिया और नैतिक रूप से गिरा हुआ दिखाया गया है। इसके साथ ही घटना क्रम के साथ भी मनमाना छेड़छाड़ की गई है। 13 जनवरी को लोहड़ी पर रिलीज होने के तैयार वेब सीरीज 'ट्रायल बाई फायर' अपनी रिलीज से ऐन पहले ही विवादों में फंस गई है। दरअसल, साल 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में सजायाफ्ता रियल एस्टेट कारोबारी सुशील अंसल ने मंगलवार को इसी वेब सीरीज को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
Trial By Fire : अंसल ने वेब सीरीज 'ट्रायल बाई फायर' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। यह वेब सीरीज 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अंसल ने इससे पहले इसी कांड पर इसी नाम से लिखी गई किताब ट्रायल बाई फायर: द ट्रेजिक ट्रेल ऑफ उपहार ट्रेजेडी पर भी रोक लगाने की गुहार लगाते हुए कोर्ट पहुंचे थे।
सुशील अंसल ने अपनी दलील में कहा है कि इन सबके जरिए उन्हें कानूनी और सामाजिक रूप से दंडित किया गया है। कहा जा रहा है कि ये सीरीज उपहार कांड में पीड़ित एक दंपति द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित है। कृष्णमूर्ति दंपति ने अपने दो बच्चे उस अग्निकांड में खो दिए थे। इस रिलीज से अंसल को अपूरणीय क्षति होगी। उसकी प्रतिष्ठा और निजता के अधिकार का हनन होगा।
क्या है उपहार सिनेमा अग्निकांड
Uphaar Cinema Fire Tragedy : 13 जून, 1997 को उपहार सिनेमा में हिंदी फिल्म 'बॉर्डर' की स्क्रीनिंग के दौरान भीषण आग लग गई थी। जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में उपहार प्रबंधन की अनेक लापरवाहियां और ज्यादा टिकटें बेच कर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में की गई अवैध काम की भी पोल खुली थी। बाद में अंसल के गुर्गों ने हाईकोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर कोर्ट के दस्तावेजों में हेराफेरी भी की थी.
ADVERTISEMENT