UP Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के चार दोषियों को 20-20 साल के कठोर कारावास तथा 30-30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 19 अप्रैल 2018 को कौशांबी जनपद के पूरामुफ्ती थाना (वर्तमान में जनपद प्रयागराज) क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय दलित किशोरी की ओर से सूचना दी गई थी कि शाम को खेतों की ओर जाते समय उसके ही गांव की एक महिला सविता प्रजापति उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान स्थान पर ले गयी ।
UP News : कौशांबी में 15 साल की दलित लड़की से गैंगरेप के दोषियों को 20-20 साल जेल की सजा
Kaushambi Rape News : कौशांबी की एक विशेष अदालत ने नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के चार दोषियों को सजा सुनाई.
ADVERTISEMENT
up court news
28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 9:15 PM)
त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने फोन करके तीन युवकों को मौके पर बुलाया और तीनों ने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की सूचना पर थाना पूरामुफ्ती में मामला पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश उत्कर्ष यादव ने मामले के दोषियों सविता प्रजापति (45), भैय्यन (25), गोरेलाल (28) और बबलू (26) को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई । अधिवक्ता के अनुसार अदालत ने चारों आरोपियों पर 30 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अदालत ने यह भी कहा कि अर्थदंड ना अदा करने पर दोषियों को तीन महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT