Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पुलिस तुनिषा के एकस ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को कास्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं. इसी बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर की जमानत के लिए याचिका दर्ज की थी जिसपर वसई कोर्ट में आज सुनवाई चल रही थी. केस के 11 तारीख के लिए बढ़ाया गया है. बेल पर कोर्ट का फैसला 11 तारीख को अब आएगा.
Tunisha Suicide Case: शीजान खान की जमानत याचिका पर वसई कोर्ट में सुनवाई, इस तारीख को आएगा फैसला
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पुलिस तुनिषा के एकस ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को कास्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं
ADVERTISEMENT
09 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
तुनिषा की 24 दिसंबर को कथित तौर पर शीज़ान के साथ संबंध टूटने के एक 15 दिन बाद सेट पर खुदकुशी कर ली थी. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. तब से शीजान न्यायिक हिरासत में हैं.
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma Case: तुनिशा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Case) में अपनी बेटी तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के लिए शीजान खान को कसूरवार ठहरा रहीं है वनिता शर्मा. तुनिशा सुसाइड केस में तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने दर्ज एफआईआर में तुनिशा और शीजान के प्यार और ब्रेक अप की पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताई है. तुनिशा की मां ने एफआईआर में काफी बातें बताई हैं.
FIR में वनिता शर्मा ने बताई ये बातें
वनिता शर्मा ने बताया कि जून 2022 में अलीबाबा सीरियल में मेरी बेटी ने काम करना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनको हर बात जो सेट पर होती थी उसको बताती थी. तकरीबन 2 महीने पहले ही उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि सीरियल में अली के किरदार में जो 28 साल का शिजान काम करता है वो दोनो एक दूसरे से प्यार करते है और शिजान के घर मे उसके माँ बहन भाई जो भी घर मे है सब उसे बहुत चाहते हैं. तब मैंने उसे कहा था कि तुम खुश हो उसके साथ तो खुश रहो. वनिता ने बताया कि शिजान 3 से 4 बार मेरे घर भी आया था और और मुझसे बोला था कि वो मेरी बेटी से प्यार करता है और उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है.
ADVERTISEMENT