Sukesh Chandrashekhar News : करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने नई दिल्ली जिला अदालत पटियाला हाउस में चार्जशीट दाखिल की है. आरोप पत्र यानी चार्जशीट पर विशेष जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में मंगलवार यानी 16 जनवरी को सुनवाई होगी. इस केस में EOW ने पिंकी ईरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पटियाला हाउस कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए कल सुनवाई करेगा. जिसके बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Sukesh Chandrashekhar : EOW ने 200 करोड़ ठगी मामले में सुकेश के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Sukesh Chandrashekhar : 200 करोड़ ठगी मामले में सुकेश के खिलाफ EOW ने दाखिल की चार्जशीट. पटियाला कोर्ट कल करेगा चार्जशीट (Sukesh Chargesheet) पर सुनवाई.
ADVERTISEMENT
16 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
ADVERTISEMENT
Mahathag sukesh chandrashekhar : बता दें कि सुकेश 4 अप्रैल 2017 को तिहाड़ जेल लाया गया था। तब से ही वो जेल नंबर एक में क़ैद है। जबकि उसकी बीवी लीना मारिया 5 सितंबर 2021 को गिरफ्तार होने के बाद तिहाड़ लाई गई थी। लीना मारिया को तिहाड़ के जेल नंबर 6 में रखा गया है। दरअसल देश की आम जेलों की तरह तिहाड़ में भी महिला और पुरुष बंदियों को अलग-अलग जेल और बैरकों में रखा जाता है। तिहाड़ में महिला बंदियों के लिए जेल नंबर 6 है। जब किरण बेदी तिहाड़ जेल की डीजी हुआ करती थीं, तब उन्होंने इस जेल को आश्रम बनाने की ठानी थी।
इसी के तहत उन्होंने एक पहल की थी। तिहाड़ में बहुत सारे ऐसे क़ैदी थे या अब भी हैं, जो अलग-अलग जेल नंबरों में बंद हैं। मगर एक दूसरे परिचित या रिश्तेदार भी हैं। इसी को देखते हुए किरण बेदी ने हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को जेल के अंदर एक ख़ास जगह पर अलग-अलग जेल नंबरों में बंद क़ैदियों की मुलाक़ात का बंदोबस्त किया था। इस बंदोबस्त के तहत पुरुष बंदी अपनी परिचित महिला बंदियों से जेल के अंदर ही महीने में दो बार मिल सकते हैं। ये मुलाक़ात बीस मिनट की होती है। यानी एक महीने में दो किश्तों में कुल चालीस मिनट की मुलाक़ात की इजाज़त है।
सुकेश और उसकी पत्नी दोनों जेल में हैं बंद
sukesh chandrashekhar Story : सुकेश और लीना मारिया पति-पत्नी हैं। दोनों ही तिहाड़ में हैं। लिहाज़ा, जेल नियम के हिसाब से हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को इन दोनों को भी 20-20 मिनट के लिए मुलाक़ात की इजाज़त मिली हुई है। दोनों महीने में दो बार मिलते भी रहे हैं। हालांकि जिस तरह सुकेश ने पूरी जेल को ख़रीद रखा था, उसे देखते हुए ये अंदेशा है कि दोनों पहले जेल नियमों की तमाम धज्जियां उड़ाते हुए, अपनी मर्ज़ी से मिला करते थे।
लेकिन घूस महल का भांडा फूटने के बाद जेल के स्टाफ़ अपनी नौकरी को लेकर डरे हुए हैं। लिहाज़ा सुकेश की सारी आज़ादी पर रोक लग चुकी है। यानी अब वो तय मोहलत से ज़्यादा अपनी बीवी से भी नहीं मिल सकता। और बस इसी बात को लेकर सुकेश ने तिहाड़ के अंदर भूख हड़ताल शुरू कर दी। सबसे पहले उसने 23 अप्रैल से 2 मई तक भूख हड़ताल की। इसके बाद 4 मई से 12 मई तक उसने फिर से भूख हड़ताल की। उसकी मांग थी कि उसे उसकी बीवी से महीने में सिर्फ़ दो दिन नहीं, बल्कि ज़्यादा मिलने-मिलाने का मौक़ा दिया जाए।
दो किश्तों में 19 दिन की इस भूख़ हड़ताल की वजह से सुकेश का वज़न तेज़ी से गिरने लगा। यहां तक कि उसे जेल के अंदर ही अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। जबरन ड्रिप देनी पड़ी। फिलहाल वो कमज़ोर तो है, लेकिन उसकी हालत ठीक है। लेकिन जेल प्रशासन को इस बात का डर है कि कहीं वो फिर से भूख हड़ताल पर ना चला जाए।
ADVERTISEMENT