अदालत में असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज

himanta biswa sarma News : उत्तराखंड के रूद्रपुर की एक स्थानीय अदालत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के खिलाफ अवमानना के एक मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए ।

himanta biswa sarma

himanta biswa sarma

17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 9:18 PM)

follow google news

Hindi News : उत्तराखंड के रूद्रपुर की एक स्थानीय अदालत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा (himanta biswa sarma) के खिलाफ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान किच्छा में एक जनसभा में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिये दर्ज अवमानना के एक मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए ।

कांग्रेस नेता और शिकायतकर्ता गणेश उपाध्याय ने अपने बयान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) नदीम अहमद की अदालत में 15 मई को दर्ज कराए। उपाध्याय ने अपने बयान में कहा कि असम के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी 'अभद्र टिप्पणी' से सभ्य समाज के सदस्यों की भावनाएं आहत हुई हैं। उनके अनुसार, किच्छा में 11 फरवरी को एक चुनावी सभा में असम के मुख्यमंत्री ने कहा था कि क्या हमने कभी राहुल गांधी से सबूत मांगा कि उनके पिता कौन हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों की अवमानना है। मामले में सुनवाई की अगली तारीख तीन जून तय की गयी है ।

 

    follow google newsfollow whatsapp