60 साल की विधवा से रेप-मर्डर केस में 19 साल के युवक को फांसी की सजा, जज ने कहा : सभ्य समाज के लिए है खतरा

राजस्थान में 19 साल के युवक को फांसी की सजा, 60 साल की विधवा से रेप-मर्डर का दोषी, जज ने कहा - आरोपी सभ्य समाज के लिए खतरा, Read the latest crime news and rape case in Hindi on Crime Tak.

CrimeTak

02 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Hanumangarh Rape : राजस्थान (Rajasthan) में 60 साल की विधवा से बलात्कार (Rape) कर हत्या (Murder) करने वाले दरिंदे को 74 दिन में फांसी की सजा दी गई है। हनुमानगढ़ ज़िले के पीलीबंगा में 19 साल के युवक ने घर में घुसकर 60 साल की विधवा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी।

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से महज़ सात दिन में जांच पूरी की थी। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने 66 दिन में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। जज सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह आरोपी सभ्य समाज के लिए ख़तरा है और ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने लायक नहीं माना जा सकता है, इसलिए इसे सजा-ए- मौत देनी चाहिए।

दुष्कर्म करने के बाद की थी हत्या

Rape Murder Case : वहीं, सरकारी वकील ने बताया कि 16 सितंबर 2021 को साठ साल की इस विधवा के देवर ने पीलीबंगा थाने में हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। विधवा के पति की तीन साल पहले ही मौत हो गई थी। वह अकेले घर पर रहती थी। पुलिस ने जब आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया तो जांच में पता चला कि शराब के नशे में महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद वह मौका-ए वारदात से फरार हो गया था।

    follow google newsfollow whatsapp