गुरद्वारे में शराब पीने वाली महिला के हत्यारोपी को एसजीपीसी देगी कानूनी मदद, महिला को मारी थीं गोलियां

Punjab Crime News: शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) पटियाला में एक गुरद्वारे के अंदर शराब पीने के चलते गोली मारकर एक महिला की कथित रूप से हत्या करने वाले व्यक्ति निर्मलजीत सिंह को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगी।

महिला को मारी थीं गोलियां

महिला को मारी थीं गोलियां

17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 8:28 PM)

follow google news

Punjab Crime News: शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) पटियाला में एक गुरद्वारे के अंदर शराब पीने के चलते गोली मारकर एक महिला की कथित रूप से हत्या करने वाले व्यक्ति निर्मलजीत सिंह को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगी। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गुरद्वारों से धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं और नियमों के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसजीपीसी के बयान के अनुसार धामी ने कहा कि सैनी की हरकत आवेशपूर्ण प्रतिक्रिया थी क्योंकि उसकी धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘एसजीपीसी निर्मलजीत सिंह और उसके परिवार के साथ खड़ी है तथा वह उसे कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।’’

परविंदर कौर रविवार शाम को दुखनिर्वान साहिब गुरद्वारे के ‘सरोवर’ के समीप कथित रूप से शराब पी रही थी। सैनी ने अपनी लाइसेंसी रिवोल्वर से उसपर कई बार गोलियां चलायीं। वह नियमित रूप से गुरद्वारा आता रहा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद सैनी ने कहा कि उसने गुस्से में आकर ऐसा किया क्योंकि उसकी धार्मिक भावना आहत हुई ।

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच से सामने आया है कि कौर का नशामुक्ति का इलाज चल रहा था। वह करीब 30 साल की थी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp