Gyanvapi Mosque Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा—पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया।
ज्ञानवापी केस: व्यासजी के तहखाने में पूजा करेगा हिंदू पक्ष, कोर्ट के फैसले में और क्या-क्या?
ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा—पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया
ADVERTISEMENT
Crime Tak
31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 4:35 PM)
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने 'पीटीआई—भाषा' से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने तहखाने में पूजा पाठ करने का अधिकार व्यास जी के नाती शैलेन्द्र पाठक को दे दिया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन सात दिन के अंदर पूजा—पाठ कराने की व्यवस्था करेगा और पूजा कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा. यादव ने बताया कि ज्ञानवापी के सामने बैठे नंदी महाराज के सामने से रास्ता खोला जाएगा.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम पक्ष ने क्या कहा?
वहीं, मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने कहा कि यह फैसला गलत है. यह आदेश पूर्व के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए दिया गया है। इसके खिलाफ हम हाई कोर्ट जायेंगे.
ये बात हिंदू पक्ष के वकील ने कही
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा- सात दिनों के भीतर पूजा शुरू हो जाएगी. सभी को पूजा करने का अधिकार होगा.
ADVERTISEMENT