परमबीर सिंह के वकील ने SC में क्यों कहा, 'अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाउंगा'

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से परमबीर सिंह और अनिल देशमुख को राहत नहीं मिली, जानिए क्या कहा कोर्ट ने Read More crime news Hindi, photos and more on CrimeTak.in

CrimeTak

06 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Supreme Court Paramveer Singh Anil Deshmukh Case : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के साथ-साथ महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख की याचिका पर विचार करने से इनकार किया। याचिका में अदालत से सीबीआई की प्रारंभिक रिपोर्ट और अन्य रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश मांगा था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशमुख उचित अदालत के समक्ष अपनी शिकायत लेकर जा सकते हैं। सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि इस मामले में भी सामान्य कानूनी प्रकिया जारी रहने दी जानी चाहिए।

Paramveer singh News : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि PE रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट देने के बावजूद सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली। ऐसे में सीबीआई की प्रारंभिक रिपोर्ट व जांच रिपोर्ट को पेश किया जाए ताकि अदालत उसका परीक्षण कर सकें।

वहीं सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि देशमुख पहले फरार थे और उनका अता पता नहीं था। एक महीने तक एजेंसी तलाश करती रही।

सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को भी गिरफ्तारी से संरक्षण देने से इंकार करते हुए कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को तब तक संरक्षण नहीं जब तक ये नहीं बताया जाएगा कि वो कहां हैं! अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछा आप कहां हैं? क्या आप देश में हैं? या देश से बाहर हैं? सुप्रीम कोर्ट ने वकील से कहा कि 22 नवंबर को बताएं कि परमबीर कहां हैं। परमबीर सिंह की ओर से कहा गया कि अगर मुझे सांस लेने की इजाजत मिले तो गड्ढे से बाहर आ जाउंगा।

अब 22 नवंबर को होगी सुनवाई

कोर्ट ने अब 22 नवंबर को सुनवाई तय की है। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि आप किसी जांच में शामिल नहीं हुए हैं। आप सुरक्षा आदेश मांग रहे हैं। हमारा शक गलत हो सकता है लेकिन अगर आप कहीं विदेश में हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं तो हम इसे कैसे दे सकते हैं?

बॉम्बे पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण मांगा है। सीबीआई जांच की रिपोर्ट कि मांग करने वाली अनिल देशमुख की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया।

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख के वकील कपिल सिब्बल को बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की छूट दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा परमबीर अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं, और आप संरक्षण की मांग कर रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के वकील से पूछा कि वह देश या दुनिया के किस हिस्से में हैं, क्योंकि गिरफ्तारी ये सुरक्षा या संरक्षण का आदेश की मांग करने वाली याचिका उनकी ओर से दायर की गई है। जवाब में वरिष्ठ वकील ने कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद वकील इस बारे में जानकारी देंगे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp