Delhi liquorgate: मनीष सिसौदिया की 5 दिन की ईडी रिमांड खत्म, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi News: 5 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने पर सिसोदिया को बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया गया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की आगे की रिमांड नही मांगी।

न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया

न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया

22 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 22 2023 2:35 PM)

follow google news

Delhi Liquor Scam: आबकारी नीति में बदलाव के पीछे घोटाले के मामले में ईडी ने अदालत से मनीष सिसोसदिया की हिरासत आगे बढ़ाने की मांग नहीं की।  रॉउज एवन्यू कोर्ट में विशेष ईडी सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  

5 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने पर सिसोदिया को बुधवार दोपहर अदालत में पेश किया गया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की आगे की रिमांड नही मांगी।  राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत मे भेजा।

मनीष सिसोदिया ने जेल में पढ़ने के लिए कुछ और किताबें पढ़ने के लिए एप्लिकेशन दिया। कोर्ट ने कहा जो किताबे वो चाहते है वो उनको दे दिया जाएगा। सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर 24 मार्च को होगी सुनवाई। 

ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर विशेष अदालत 25 मार्च को सुनवाई करेगी। मंगलवार को कोर्ट ने जमानत के दोनों मामलों में सुनवाई की। कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर सिसोदिया की अर्जी पर रुख साफ करने को कहा। 

    follow google newsfollow whatsapp