दिल्ली से संजय शर्मा की रिपोर्ट
इस घोटाले में लालू यादव और राबड़ी को कोर्ट ने भेजा समन, जानें पूरा मामला
जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले के सिलसिले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में समन किया है.
ADVERTISEMENT
Lalu Yadav and Rabri
27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC Scam) यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले के सिलसिले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में समन किया है। लालू सिंगापुर से हाल ही में गुर्दा बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं। रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुल 14 लोगों को समन भेजा है।
ADVERTISEMENT
15 मार्च को कोर्ट सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगा। उसके बाद चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय किए जाएंगे। रेलवे भर्ती घोटाला मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं। RJD नेता और लालू यादव के OSD रहे भोला यादव को CBI ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इनको नौकरी के बदले जमीन लेने के रेलवे भर्ती घोटाले में आरोपी बनाया गया हैं। ये 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के OSD थे।
ADVERTISEMENT