Bihar Court News: बिहार के रोहतास जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को फांसी और 76 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, 14 साल बाद सजा
Bihar Court News: बिहार के रोहतास जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को फांसी और 76 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी।
ADVERTISEMENT
अदालत का फैसला
13 May 2023 (अपडेटेड: May 13 2023 4:30 PM)
अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) मनोज कुमार की अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में मृत्युदंड और 76 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई ।
ADVERTISEMENT
व्यक्ति शाहिद बक्सर जिले के धनसोई गांव का निवासी है और उसने रोहतास जिले के करगहर थाने के एक गांव में 16 जून 2009 को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबा हत्या कर दी थी।
अपर लोक अभियोजक विद्यासागर राय ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि करगहर थाना क्षेत्र के एक गांव की उक्त बच्ची के पिता का देहांत हो चुका है और उसकी मां मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण किया था।
बच्ची की मां ने 18 जून 2009 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
(PTI)
ADVERTISEMENT