Agneepath Scheme in Supreme Court: सेना में भर्ती को लेकर देश में पहले से ही बवाल हो रहा था. हाल ही में केंद्र सरकार की इस नई स्कीम का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ जो याचिका दायर की गई थी, उसकी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट मान गया है. अगले हफ्ते इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले अग्निपथ योजना को लेकर बिहार (Bihar), यूपी (UP), हरियाणा (Haryana) समेत कई राज्यों में युवाओं ने बवाल किया था. कई ट्रेनों में इन युवाओं ने आग भी लगा दिया था.
Agneepath Scheme in Supreme Court: अग्निपथ योजना पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई
'अग्निपथ' का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) पहुंच गया है. 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होगी.
ADVERTISEMENT
04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
इस मामले में राज्य सरकारों ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया. याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उनकी ओर से कहा गया कि कई छात्रों के भविष्य दांव पर हैं, लेकिन सबसे बड़ा असर वायु सेना की तैयारी कर कहे छात्रों पर पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
वकील ने कहा कि 2017 से 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद छात्रों को आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र उनके लिए तैयार किया जाएगा, लेकिन अब ये योजना लाई गई है. अग्निपथ स्कीम वाले इस मामले में सभी याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कहा गया कि इस याचिका की सुनवाई अगले हफ्ते होगी.
NOTE : ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है.
ADVERTISEMENT