Tunisha Case : तुनिषा ने सुसाइ़ड वाले दिन क्यों नहीं खाना खाया था? शीजान ने क्यों चैट डिलीट किए?

Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शीजान ने क्यों चैट डिलीट किए?

CrimeTak

11 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Actress Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा केस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ और नई जानकारी सामने आई है. जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की उस दिन उसने खाना नहीं खाया था. जबकि शीजान ने खाना खाया था. शीजान ने पुलिस को उस दिन प्रॉपर बयान नहीं दिया था जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी. शीजान लगातार अपने बयान बदलता रहा है. उसका मोबाइल फोन पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत है.  उसका अब एक मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करना बाकी रह गया है. इसके साथ ही ये सवाल उठाया गया कि शीजान के वकील को ये कैसे पता चला कि आत्महत्या वाले दिन तुनिशा ने अली से बात की थी.

शीजान ने अपने मोबाइल फोन से बहुत सारे चैट्स डिलीट किए हैं. चैट्स के कुछ हिस्सों को रिट्रीव करना अभी भी बाकी है. दोनों का मेकअप रूम अलग-अलग था तो तुनिषा शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई. ये पता करना बाकी है, क्योंकि शीजान ने साफ-साफ कुछ नहीं बताया है. इसकी भी जांच अभी जारी है. जांच के बाद कई और चीजें अभी सामने आना जरूरी है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रत्युषा बनर्जी का भी जिक्र

सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी और मोनिका जाधव केस का रिफरेंस दिया गया है.
45 मिनट में शीजान और तुनिषा के बीच क्या हुआ, उसका जवाब शीजान नहीं दे रहा है. इस पूरी घटना 45 मिनट की ही है, लेकिन शीजान उसका कोई सही जवाब नहीं दे रहा है. ये पता करना काफी महत्वपूर्ण है. शीजान को जांच के बीच मे जमानत दी गई तो उससे जांच में काफी फर्क पड़ सकता है.

इस केस में तुनिषा की तरफ से वकील तरुण शर्मा ने दावा किया है कि तुनिषा को शीजान का परिवार गलत दवाएं दे रहा था. जयपुर के किसी डॉक्टर से ये दवाएं दी जा रही थी. शीजान की फैमिली तुनिषा को उसकी मां से दूर कर रही थी.

बता दें कि 24 दिसंबर की दोपहर को अचानक तुनिषा ने टीवी सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा ने खुदकुशी की फैसला भी उन 15 मिनटों में यानी आनन-फानन में ही किया था. यही वजह है कि उसने खुदकुशी तो कर ली, लेकिन जान देने से पहले कोई सुसाइड नोट तक नहीं छोड़ा था.

31 दिसंबर को शीजान को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया

वसई कोर्ट ने तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. एक दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है. शीजान ने हालांकि पुलिस को जांच में ज्यादा सहयोग नहीं किया है. अदालत ने शीजान खान को जेल भेज दिया है.

 तुनिशा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Case) में शीजान पर हत्या के आरोप लगाए है. तुनिशा की मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. मुंबई पुलिस ने तुनिशा के घर पर काम करने वाली मेड रेशमा से पूछताछ की. तुनिशा के मां के बयान पर पुलिस ने शीजान को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉनफ्रेंस में तुनिशा की मां ने कई खुलासे किए हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp