ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान में श्रीलंकाई युवक की हत्या मामले में 6 लोगों को मौत की सजा

ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान में श्रीलंकाई युवक की हत्या मामले में 6 लोगों को मौत की सजा 6 people sentenced to death for murder of Sri Lankan youth in Pakistan over blasphemy

CrimeTak

19 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

Pakistan News : पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में श्रीलंकाई व्यक्ति की हुई मॉब लिंचिंग में हत्या के लिए 6 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की अदालत ने 7 अन्य आरोपियों को उम्रकैद और 76 आरोपियों को 2-2 साल की कैद की सजा सुनाई है. इस तरह अदालत ने ईशनिंदा को लेकर हुई हत्या के मामले में कुल 89 लोगों को दोषी ठहराया है.

3 दिसंबर 2021 को पीट-पीट कर हुई हत्या फिर जलाया था

बता दें कि पाकिस्तान में 3 दिसंबर 2021 को ये घटना हुई थी. कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों समेत 800 से ज्यादा लोगों ने सियालकोट जिले में एक कपड़ा कारखाने पर ईशनिंदा के मामले में श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा कुमारा (47) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद बीच सड़क पर ही उनके शव को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना को लेकर पूरी दुनिया में विरोध हुआ था. पंजाब प्रांत में लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 18 अप्रैल को इस मामले में सजा सुनाई

    follow google newsfollow whatsapp