ये मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ से जहां दहेज के लिए एक पति हैवान बन गया और अपनी ही बीवी के साथ कई महीने तक मारपीट करता रहा. पहले तो पति ने उसे खूब टॉर्चर किया और आखिर में उसे इतनी भयानक मौत दी जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लाल जोड़े और सोने के गहनों में नजर आ रही ये लड़की वही है. इसका नाम है गुलफ्शां. तस्वीरों में गुलफ्शां बेहद खुश नजर आ रही है, हो भी क्यों न क्योंकि ये तस्वीर गुलफ्शां की शादी की है. लेकिन हंसती मुस्कुराती ये लड़की अब इस दुनिया में नहीं है, उसे उसी के पति ने करोड़ों का दहेज पाने की हवस में मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम दिया गया मेरठ के नौचंदी में जहां गुलफ्शां अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी. इस वक्त आप अपनी स्क्रीन पर जिसकी तस्वीर देख रहे हैं ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहा ये शख्स गुलफ्शां का शौहर है, इसका नाम है समीर, देखें वीडियो.
करोड़ों कैश और लाखों के सोने के लिए दूल्हे ने दुल्हन पर तानी पिस्टल और फिर..
ADVERTISEMENT

17 May 2024 (अपडेटेड: May 17 2024 7:14 PM)
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दहेज से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने करोड़ों के दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वो शादी के बाद दहेज की मांग करता रहा और बीवी को टॉर्चर करता रहा, देखें वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT