PUBG खेलते हुआ प्यार तो मुंबई से यूपी भागकर आई लड़की, अब हॉस्पिटल में भर्ती

25 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 25 2024 5:55 PM)

follow google news

PUBG गेम खेलते हुए हुई दोस्ती, फिर शादी कर हर्षदा से बन गई जीनत फातिमा, मुंबई से मुरादाबाद रहने आ गई,अब परेशान होकर किया आत्महत्या का प्रयास.

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक फुजैल की पब्जी गेम के जरिए मुंबई की एक महिला हर्षदा के साथ दोस्ती हुई फिर वो उसको भगाकर मुरादाबाद ले आया उसके बाद दोनो ने मार्च 2022 में निकाह कर लिया और हर्षदा से वो जीनत फातिमा बन गई.

जिसके कुछ दिन बाद युवती ने अपनी मां को बताया की उसके साथ मारपीट की जा रही जिसके बाद अब बीती 17 अप्रैल को पति फुजैल ने युवती की मां को कॉल कर बताया की उसकी बेटी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया है और उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , इस मामले में आप पुलिस ने पति फुजैल और उसके पिता पर 323, 504, 306 और 511 में केस दर्ज कर लिया है. बता दें की युवती वेंटीलेटर पर है और हालत नाजुक बनी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp