एक देवर ने भाभी के साथ ऐसा ख़ूनी खेल खेला कि सीधे उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद उसकी दो छोटी-छोटी बच्चियों की भी ज़िंदगी छीन ली. देवर ने भाई के घर पर न होने का फायदा उठाया और रच दिया एक ऐसा कांड जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. देवर ने भाभी और बच्चियों के साथ एक ख़तरनाक वारदात को अंजाम दिया.
नौकरी करने गया था हस्बैंड, पीछे से बेडरूम में घुसा देवर, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
ADVERTISEMENT
08 May 2024 (अपडेटेड: May 8 2024 1:41 PM)
ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहा देवर ने भाभी और बच्चियों के साथ एक ख़तरनाक वारदात को अंजाम दिया, देखें वीडियो.
शाहनवाज नाम के आदमी ने भाभी और बच्चियों का मर्डर करके उनकी डेड बॉडी को ऐसी जगह छिपाया जिसको ढूंढने में पुलिस के पसीने छूठ गए. कई घंटों के ऑपरेशन के बाद भी पुलिस डेड बॉडिइज को ढूंढने में नाकाम रही. लेकिन फिर शहवाज ने कहानी को कुछ इस तरह पलटा कि पुलिस के भी होश उड़ गए. आइए इस वीडियो में ट्विस्ट से भरी ट्रिपल मर्डर की वारदात की एक-एक परत खोलते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT