पहली बार चूहे ने दिखाया ख़ूनी रंग, इंसानी जान लेने पर क्यों आमादा हुए चूहे. कई बार सुनने को मिलता है कि चूहों के आतंक की वजह से इंसान चूहों की जान ले लेते हैं. तो क्या अब चूहे इंसानों से बदला ले रहे हैं. क्या इंसान और चूहों ने जंग का ऐलान कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके बाद इंसानों की जान ख़तरे में है और 2 फीट के दानव का रूप ले चुके हैं ये छोटे छोटे चूहे.
2 फुट के चूहे ने ली इंसान की जान, यकीन नहीं हुआ तो देखें ये वीडियो
ADVERTISEMENT
30 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 30 2024 6:29 PM)
कई बार सुनने को मिलता है कि चूहों के आतंक की वजह से इंसान चूहों की जान ले लेते हैं. लेकिन अब ऐसा मामला सामने आया है जहां चूहे ने एक इंसान को मार डाला, देखिए ये वीडियो.
दरअसल, दिल्ली के मीठापुर चौक जो की जैतपुर थाना इलाके में आता है यहां पर टायर पंचर की बंद पड़ी एक दुकान के अंदर एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली. लाश को देखते ही पुलिस ने दावा किया कि व्यक्ति की मौत चूहों के काटने की वजह से हुई है हालांकि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन लाश के ऊपर जख्मों के जो निशान है उसे देखकर पुलिस यही कह रही है कि शख़्स को चूहों ने तुतर कुतर के मौत के घाट उतारा है,लेकिन पुलिस की इस बात पर किसाी को यकिन नहीं है क्योंकि इंसानों के चूहों की जान लेने की खबर तो हमेशा ही आती है लेकिन पहली बार चूहों की गैंग ने एक इंसान को मौत के घाट उतारा है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT