आसान भाषा में : क्या है BULLI BAI? क्या है GitHub? कहां से लेते हैं मुस्लिम लड़कियों की फोटो?

आसान भाषा में समझें क्या है बुल्ली बाई ऐप, कैसे होती है कमाई, क्यों इसे बनाया गया, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर क्यों नहीं है, Get more latest crime news Hindi, क्राइम न्यूज़ on CrimeTak.in

CrimeTak

07 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

What Is Bulli Bai : बुल्ली बाई ऐप. इससे पहले सुल्ली डील. ये ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिनपर खासकर मुस्लिम लड़कियों को टारगेट किया गया. इनकी नीलामी के लिए बोली लगाई गई. इनमें अलग-अलग प्रोफेशन की लड़कियों को टारगेट किया गया. इनमें महिला पत्रकार भी शामिल थीं.

अब बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai App) पर इन लड़कियों की तस्वीरों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से डाउनलोड कर नीलामी के लिए बोली लगाई गई. लेकिन सवाल है कि इन फोटो को नीलामी के लिए आखिर गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया.

ऐसा ऐप क्यों नहीं बनाया गया जो ज्यादा चर्चित हो. बल्कि गिट हब का इस्तेमाल किया गया. गिट हब जिसके बारे में भारत के कम लोग ही जानते हैं. ऐसे में इस ऐप पर लड़कियों की नीलामी करने से आखिर किसे और क्या फायदा होता. ये वो तमाम सवाल हैं जिनके बारे में हर कोई जानता चाहता है.

सवाल ये भी है कि आखिर बुल्ली बाई ऐप है क्या चीज? इस पर मुस्लिम लड़कियों की फोटो डालकर उन्हें क्या फायदा मिलता. क्या ऐप चलाने वाले को इससे पैसों की कमाई भी हो सकती थी या नहीं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके बारे आज हर कोई जानना चाहता है. सबसे पहले जानते हैं कि आखिर बुल्ली बाई ऐप है क्या What is Bulli Bai GitHub App?

ऐसे समझे बुल्ली बाई ऐप के बारे में

Bulli Bai App News in hindi : साइबर एक्सपर्ट व साइबर एडवोकेट प्रशांत माली ने बताया कि बुल्ली बाई ऐप ठीक वैसा ही जैसे मोबाइल ऐप है. जिसे हम आमतौर पर देखते हैं. जैसे किसी शॉपिंग के लिए हम अमेजन या फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फर्क ये है कि शॉपिंग करने वाले से लेकर तमाम ऐप हमें आसानी से Google App Store पर मिल जाते हैं.

लेकिन बुल्ली बाई ऐप आपको हमारे मोबाइल के ऐप स्टोर में नहीं मिलेगा. बल्कि ये अमेरिका के गिट हब ( Git Hub) पर उपलब्ध है. दरअसल, गिट हब (bulli bai app github) एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो तमाम मोबाइल ऐप के लिए ओपन सोर्स है. यहां पर एक तरह से रेडीमेड मोबाइल ऐप होते हैं. यानी बने बनाए ऐप. जिनका एक्सेस लेकर कोई भी अपने हिसाब से उसका नाम रख देता है.

जैसे किसी फोटो एडिट ऐप का इस्तेमाल कर हम फोटो में बदलाव करते हैं. उसी तरह बुल्ली बाई ऐप पर आसानी से किसी भी लड़की की फोटो लगाकर उसकी नीलामी के लिए बोली लगाई जाती है. इसमें आपत्तिजनक तस्वीरें भी अपलोड की जाती हैं. जिसे लेकर काफी बवाल मचा था. लेकिन अब इन दोनों ऐप को केंद्र सरकार के निर्देश के बाद गिट हब से हटा दिया गया है. इसे Bullibai.github.io पर होस्ट किया गया था.

बुल्ली बाई ऐप के लिए कहां से ली गईं तस्वीरें

Bulli Bai App kya hai : बुल्ली बाई ऐप के लिए खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ली गईं. इनमें भी ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को टारगेट किया गया. जांच में ये भी सामने आया है कि जो लड़कियां अपने फील्ड में चर्चित रहीं हैं उन्हें ही टारगेट किया गया.

इस मुद्दे को काफी पहले से उठाने वाली कमर्शियल पायलट हना मोहिसिन बताती हैं कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो यकीन ही नहीं हुआ था. सबसे पहले सुल्ली डील ऐप पर फोटो का गलत इस्तेमाल करके उनके नाम पर बोली लगाई गई थी.

इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली से सटे नोएडा के एक थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. हालांकि, उस समय कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी. अब बुल्ली बाई पर जब फिर से उनकी तस्वीरों को डाला गया तब उन्होंने फिर से इस मामले को उठाया. सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद कई मीडियाकर्मी महिलाओं की तस्वीरों को भी अपलोड किया गया तब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.

तो क्या बुल्ली बाई ऐप से कमाई होती?

Bulli Bai App Full Story : अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या बुल्ली बाई ऐप पर मुस्लिम लड़कियों की फोटो डालकर नीलामी करने से कितनी कमाई होती. इस बारे में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि अगर मकसद सिर्फ कमाई करनी होती तब इसे दूसरे चर्चित प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप डालकर कमाई ज्यादा हो सकती थी.

लेकिन गिट हब जैसे प्लैटफॉर्म को इंडिया में लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे ओपनसोर्स को एक दूसरे से शेयर करके ही लोग जानते हैं. ऐसे में तुरंत व्यूज लाकर कमाई करने की बात तो समझ में नहीं आती. हां, इतना जरूर है कि ऐसा करके अपनी भड़ास निकालने का एक प्रमुख जरिया जरूर हो सकता है.

इसके अलावा, ये भी बात लगती है कि इसे ऐप को चलाने के लिए जिस तरह से एनक्रिप्टेड ईमेल और प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया. उससे ये साफ होता है कि अपने टैलेंट का गलत प्रयोग किया गया. साथ ही बस अपनी भड़ास निकालने के लिए ऐसे फोटो को डालना और हेट स्पीच जैसा माहौल बनाने का प्रयास किया गया.

बुल्ली ऐप पर नीलामी करने वालों को कितनी सजा

what is github in hindi : साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बताया कि ये आईटी एक्ट-2000 के 67ए के तहत गैर कानूनी है. क्योंकि इसमें लड़कियों की फोटो का गलत इस्तेमाल करना और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया. ऐसे में इसमें 7 साल की सजा से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है.

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे का मानना है कि इस तरह से मोबाइल ऐप के जरिए लड़कियों को बदनाम करने की साजिश के जरिए कमाई कम और किसी एजेंडे और हेट स्पीच को फैलाना ज्यादा लगता है.

Bully By App Mastermind News : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 महिलाओं की ऑनलाइन ‘नीलामी’ करने वाले ऐप Bulli Bai App Case में आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी. इसमें जियाउ उर्फ गियाउ नाम का एक नेपाली नागरिक ऐप पर की जाने वाली एक्टिविटी के बारे में निर्देश दे रहा था. श्वेता सिंह को उधम सिंह नगर जिले से हिरासत में लिया गया था और फिर मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने 5 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी।

वहीं, श्वेता सिंह (Bulli App Shweta Singh) के नाम का खुलासा बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार ने किया था, जो इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर का छात्र है। विशाल कुमार ने कहा था कि वह श्वेता सिंह के संपर्क में था और श्वेता सिंह उन लोगों के संपर्क में थी, जो Bulli Bai ऐप पर पोस्ट और गतिविधियों पर काम कर रहे थे।

what is github in hindi : मुंबई पुलिस के अधिकारी Sulli Deals की घटना में भी विशाल की भूमिका की जांच कर रहे हैं, जो Bulli Bai ऐप से पहले 2021 में सामने आया था। इंजीनियरिंग के एक औसत छात्र विशाल की भूमिका एक विशेष समुदाय की महिलाओं की तस्वीरों को एडिट करना और फिर उन्हें ऐप पर अपलोड करना था।

लेकिन इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट) विंग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. दावा है कि ये गिटहब पर बुल्ली बाई ऐप को चलाने वाला मुख्य साजिशकर्ता, निर्माता और बुल्ली बाई के मुख्य ट्विटर अकाउंट को चलाने वाला है. उसे असम से गिरफ्तार किया गया था. ये आईटी एक्सपर्ट है और प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर ये बुल्ली बाई ऐप के अकाउंट को होस्ट कर रहा था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp