Sonali Phogat: सोनाली की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब ये बात सामने आ रही है कि उसकी मौत की वजह ड्रग्स बनी है, लेकिन उसे ड्रग्स की ओवरडोज दी गई और वो भी जानबूझकर या आरोपी की मंशा उसे मारने की नहीं थी, सिर्फ ड्रग्स देने की थी। इसको लेकर बहस छिड़ गई है। आरोप कई और भी है। मसलन सोनाली के भाई रिंकू के बयां भी बहुत कुछ बयां कर रहे हैं।
Sonali Phogat: सोनाली की मौत क्या एक्सिडेंटल डेथ! ये है वो सवाल, जिनका जवाब तलाश रही है पुलिस
Sonali Phogat: सोनाली की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब ये बात सामने आ रही है कि उसकी मौत की वजह ड्रग्स बनी है, लेकिन उसे ड्रग्स की ओवरडोज दी गई और वो भी जानबूझकर या सच कुछ और है।
ADVERTISEMENT
26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
सवाल नंबर 1 - क्या सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया ?
ADVERTISEMENT
सवाल नंबर 2 - अगर हां, तो आरोपियों ने ऐसा क्यों किया ?
सवाल नंबर 3 - क्या सांगवान सोनाली के परिवार वालों से उसकी बात नहीं होना देता था ?
सवाल नंबर 4 - क्या उसे ड्रग्स दिया गया, लेकिन आरोपियों को ये पता नहीं था कि इससे उसकी मौत हो जाएगी?
सवाल नंबर 5 - इससे आरोपी घबरा गए और उन्होंने अलग अलग कहानियां बयां की?
सवाल नंबर 6 - क्या आरोपी सांगवान सोनाली को ब्लैकमेल करता था ?
सवाल नंबर 7 - किस बात को लेकर सांगवान सोनाली को ब्लैकमेल करता था ?
सवाल नंबर 8 - सोनाली ने दूसरी शादी क्यों नहीं की थी ?
सवाल नंबर 9 - सोनाली का अपने परिवार से कैसा संबंध था ?
सवाल नंबर 10 - कैसे सांगवान उसके करीब आया था ?
सवाल नंबर 11 - क्या सांगवान उसका पैसा, जेवरात, प्रापर्टिज सब हड़पना चाहता था ?
सवाल नंबर 12 - दोनों में किस तरह का रिलेशन था ?
सवाल नंबर 13 - क्या सुधीर और सोनाली में किसी बात को लेकर EGO CLASH थी ?
सवाल नंबर 14 - क्या ये Accidental Death है ?
ADVERTISEMENT