ओडिशा में हुई हैरान कर देने वाली वारदात, फार्मासिस्ट ने दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मार डाला

odisha pharmacist kills wife with help of 2 girlfriends: ओडिशा के भुवनेश्वर की ये वारदात हैरान कर देगी। यहां 24 साल के फार्मासिस्ट ने दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला। 

CrimeTak

• 03:01 PM • 01 Nov 2024

follow google news

Odisha News Updates: ओडिशा के भुवनेश्वर की ये वारदात हैरान कर देगी। यहां 24 साल के फार्मासिस्ट ने दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला। 

ये वारदात भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके में हुई। 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न कुमार दास अपनी पत्नी सुभश्री को लेकर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचा। प्रद्युम्न ने बताया कि सुभश्री ने आत्महत्या की कोशिश की है। तुरंत डॉक्टरों ने महिला का इलाज करना शुरू किया। इलाज के दौरान सुभश्री की मौत हो गई। 

मौके पर पुलिस पहुंची। प्रद्युम्न ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी की है। इस संबंध में उसने थाने में एक शिकायत भी दी। पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस के होश उड़ गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला के हाथ और गले में काले धब्बे पड़े हुए हैं। ये भी पता चला कि महिला की मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से हुई है।

इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसका दो लड़कियों के साथ अफेयर था। उसने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिल कर इस हत्या कांड को अंजाम दिया है। 

आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी इसका विरोध करती थी। कई बार प्रद्युम्न से उसकी पत्नी सुभश्री की बहस भी हुई थी। इस वजह से 8 महीने पहले सुभश्री अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न ने अपनी पत्नी को बहाने से अपने घर बुलाया। वहां से आरोपी उसे अपनी प्रेमिका रोज़ी पात्रा के घर ले आया। वहां प्रद्युम्न और उसकी दोनों प्रेमिकाओं ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला। 

पुलिस के मुताबिक, रोजी पात्रा और एजिटा भुइयां दवाई की दुकान में काम करती हैं। वहां से वो ये इंजेक्शन लेकर आई थी। इतना ही नहीं, आरोपी ने एक कहानी गढ़ी। साजिश के तहत उसका पति उसे अस्पताल ले गया और बताया कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी की कोशिश की है। बाद में अस्पताल में सुभश्री की मौत हो गई। 

बहरहाल, पुलिस ने प्रद्युम्न और उसकी दोनों महिला मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है। 

    follow google newsfollow whatsapp