Hotel के कमरे में जबरन घुसी Lady ने पहले कपड़े उतारे फिर तस्वीरें ली, डरावना सच

दिल्ली के होटल का एक अजीबो गरीब किस्सा सुनकर किसी की भी रूह फनां हो सकती है। ये वाकया सोशल मीडिया पर एक महिला की पोस्ट से जाहिर किया

CrimeTak

25 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 29 2024 6:34 PM)

follow google news

New Delhi Hotel:  देश की राजधानी दिल्ली के एक होटल में एक शख्स के साथ जो गुजरी, उसे सुनकर किसी की भी रूह फनां हो सकती है। ये मामला न सिर्फ सनसनीखेज है बल्कि बेहद डरावना भी। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक शख्स ने होटल का कमरा बुक किया। वो कमरे में जाने के बाद बस आराम ही कर रहा था कि तभी उसके दरवाजे पर दस्तक हुई। उसने दस्तक के बाद जैसे ही दरवाजा खोला तो उसके कमरे में चार पांच लोग जबरदस्ती लोग घुस आए। उनके साथ एक महिला भी शामिल थी। 

तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल

कमरे में आते ही महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और फिर उन लोगों ने उस शख्स के भी कपड़े नोंच नोंचकर उतार दिए। फिर दोनों को बिस्तर पर लिटाकर महिला के साथ फोटो खिंचाने को कहा।जब उस शख्स ने आनाकानी की तो कमरे में आए गुंडों ने उसे जमकर पीटा। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ उसकी तस्वीरें लीं और धमकी दी कि अगर उसने कुछ भी कहा तो ये तस्वीरें सार्वजनिक कर दी जाएंगी। उसे छोड़ने के लिए 15000 रुपये देने को कहा गया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, क्योंकि ऐसा लगता है कि इसमें पुलिस भी शामिल थी। उसने भुगतान किया और वहां से भाग गया।

सोशल मीडिया से वाकये का खुलासा

दरअसल ये मामला तब सामने आया जब एक महिला ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा की जिसमें पहाड़गंज में सस्ते होटल बुक न करने की हिदायत दी। उस महिला ने कहा कि उन्हें अपने एक दोस्त का कॉल आया था। जिसमें उसने बताया कि उनके एक सहकर्मी दिल्ली में एक सम्मेलन में आए हुए थे। उन्होंने पहाड़गंज के पास एक सस्ता होटल बुक किया, क्योंकि उन्हें सिर्फ अपना सामान रखना था और सम्मेलन के लिए जाना था। जब वो अपने काम के बाद होटल के कमरे में लौटा तो कुछ ही मिनटों में 4-5 गुंडे एक महिला के साथ उनके कमरे में घुस आए। महिला ने तुरंत अपने कपड़ उतार दिए। शख्स इससे पहले कुछ समझ पाता उन लोगों ने पीड़ित को थप्पड़ जड़ दिए।

पुलिस ने भरोसा दिया

पोस्ट करने वाली महिला ने लोगों से अपील की कि होटल बुक करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह पता लगा लें। महिला ने बाद में जानकारी दी कि पुलिस ने संपर्क किया है। मामले में कार्रवाई करने और जांच का भरोसा भी दिया है।

    follow google newsfollow whatsapp