Social Media Friendship Crime: सोशल मीडिया पर दोस्ती न तो कोई नई बात है और न ही अनोखी...अलबत्ता ये इन दिनों का चलन या शौक जरूर बनता जा रहा है। हर कोई दोस्त तलाशने के लिए सोशल मीडिया की तरफ दौड़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन उस प्लेटफॉर्म पर दोस्त वाकई दोस्त होगा या कोई मतलबी जो सिर्फ फरेब का जामा ओढ़कर धोखा देने की ताक में है...इसका पता लगाने में अक्सर लोग गच्चा खा जाते हैं।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और खा गई धोखा, 15 साल की लड़की से गैंगरेप
सोशल मीडिया पर दोस्ती करके धोखा खाने का ये सिलसिला अब तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। ताजा किस्सा महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया जहां एक 15 साल की लड़की ने पहले सोशल मीडिया पर एक दोस्त बनाया जिसने उसे अपने घर बुलाया और फिर उसका गैंगरेप हो गया।
ADVERTISEMENT
• 07:56 AM • 08 May 2024
इंस्टाग्राम पर बनाया दोस्त
ADVERTISEMENT
सबसे ताजा किस्सा सामने आया है महाराष्ट्र के पालघर से। यहां एक 15 साल की लड़की को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना इस कदर भारी पड़ा कि अब खुद उसे मुंह छुपाते घूमना पड़ रहा है, क्योंकि उसके उन दो फरेबी दोस्तों ने उसे न सिर्फ धोखा दिया बल्कि एक ऐसा जख्म भी दे दिया जिसकी टीस ताउम्र साथ रहेगी। खुलासा है कि इंस्टाग्राम पर लड़की ने एक दोस्त बनाया।
घर बुलाकर किया गैंगरेप
दोस्त ने उस लड़की को घर बुलवाया और अपने ही घर पर उस लड़की के साथ गैंगरेप किया। ये वारदात हुई 30 अप्रैल को। पालघर पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है। जबकि दोनों आरोपी 20 साल के हैं। इस सिलसिले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल के बाद लड़की को 4 मई को दोनों आरोपियों ने अलग अलग जगहों पर बार बार बलात्कार किया। बाद में जब लड़की घर पहुँची तो उसकी हालत देखकर घरवाले सकते में आ गए। तब लड़की ने अपने घरवालों को अपनी आप बीती सुनाई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पालघर की ग्रामीण पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर IPC की धारा 376 यानी बलात्कार और POCSO के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद सोमवार को दबिश देकर दोनों आरोपियों को तलासारी के पास से गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस का खुलासा यही है कि ये दोनों लड़के अपनी असली पहचान छुपाकर नकली नाम और पहचान के आधार पर इंस्टाग्राम पर अलग अलग लड़कियों से दोस्ती करते थे और फिर अपनी मनमर्जी करते थे।
ADVERTISEMENT