यौन उत्पीड़न के आरोपी पिता HD रेवन्ना को मिली जमानत, कहां गायब है सांसद बेटा प्रज्वल रेवन्ना?

ADVERTISEMENT

यौन उत्पीड़न के आरोपी पिता HD रेवन्ना को मिली जमानत, कहां गायब है सांसद बेटा प्रज्वल रेवन्ना?
social share
google news

अनघा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

HD Revanna Case: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल (Karnataka Sex Scandal) में फंसे जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने बेल दे दी है। इससे पहले कर्नाटक पुलिस ने एक पीड़ित महिला के अपहरण के केस में रेवन्ना को अरेस्ट किया था। आरोपी को स्पेशल कोर्ट ने 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

रेवन्ना पर क्या था आरोप? 

मैसूर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप लगे थे महिला के यौन उत्पीड़न और किडनैपिंग के। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना और सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था। एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित महिला के बेटे ने भी आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। इसके बाद उन्होंने अपने एक खास व्यक्ति के जरिए उसकी मां का अपहरण कर लिया। इस खास व्यक्ति का नाम सतीश था। 

पीड़िता के बेटे ने लगाए थे आरोप

वाकया 29 अप्रैल का था। महिला के बेटे ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसके मुताबिक, उसकी मां छह साल से एचडी रेवन्ना के घर और फार्महाउस में काम कर रही थी, लेकिन तीन साल पहले वो लोग काम छोड़कर अपने गांव में मजदूरी करने लगे। आरोप के मुताबिक, 29 अप्रैल की रात करीब नौ बजे सतीश फिर उनके घर आया। उसकी मां को लेकर चला गया। बाद में उसकी मां का एक वीडियो वायरल होने लगा। आरोप है कि उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद उसने सतीश को कॉल करके मां को भेजने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं आई। 

ADVERTISEMENT

कहां गायब है जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना?

किसी तरह महिला आरोपियों के चंगुल से छूट कर आई। इसके बाद उसने आपबीती बताई। बाद में उसके बेटे ने इस बाबत पुलिस को शिकायत की। फिर मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना कहां है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। परिवार की तरफ से कहा जा रहा था कि वो जर्मनी गया है, लेकिन वो अभी तक वापस नहीं लौटा है। ऐसे में जांच एजेंसियों के लिए उसे पकड़ना वाकई मुश्किल काम है। देखना होगा कि पुलिस उसे कब तक अरेस्ट कर पाती है?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜